KALAA SAMIKSHA

English

  1. Declaration: Authors must clearly declare the use of Artificial Intelligence (AI) tools (such as ChatGPT, Gemini, Copilot, etc.) in any part of their manuscript (writing, editing, data analysis, image creation).
  2. Responsibility: AI tools cannot be listed as authors or co-authors. Authors bear full responsibility for the accuracy, originality, ethical integrity, and legal compliance of their manuscripts.
  3. Permitted Uses:
    • Language improvement (grammar, readability).
    • Data visualization (with author’s interpretation).
    • Formatting assistance.
  4. Prohibited Uses:
    • Generating complete manuscripts without author input.
    • Fabricating references, data, or images.
    • Using AI to manipulate plagiarism or duplicate publication.
  5. Disclosure Statement (to be added in the article, if applicable):
    “This manuscript has utilized [AI tool name, version] for [purpose, e.g., language editing / summarization]. The authors take full responsibility for the content.”
  6. Editorial Rights: The Editorial Board reserves the right to reject or retract any article found to have undisclosed or unethical AI involvement.
 

हिंदी

  1. घोषणा: लेखक को अपने शोध-पत्र में यदि कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) उपकरण (जैसे ChatGPT, Gemini, Copilot आदि) का उपयोग किया गया है तो उसे स्पष्ट रूप से उल्लेख करना अनिवार्य है।
  2. उत्तरदायित्व: किसी भी प्रकार का AI उपकरण लेखक या सह-लेखक के रूप में स्वीकार्य नहीं है। सामग्री की मौलिकता, सत्यता, नैतिकता और वैधानिकता की सम्पूर्ण जिम्मेदारी लेखक की होगी।
  3. अनुमेय उपयोग:
    • भाषा सुधार (व्याकरण, पठनीयता)।
    • आँकड़ों के दृश्यांकन (लेखक की व्याख्या सहित)।
    • प्रारूपण में सहायता।
  4. निषिद्ध उपयोग:
    • सम्पूर्ण शोध-पत्र एआई से तैयार करना।
    • काल्पनिक सन्दर्भ, आँकड़े या चित्र बनाना।
    • साहित्यिक चोरी छिपाने या प्रतिरूप प्रकाशन के लिए एआई का प्रयोग।
  5. प्रकटीकरण कथन (यदि लागू हो तो लेख में जोड़ा जाए):
    इस शोध-पत्र में [AI टूल का नाम, संस्करण] का प्रयोग [उद्देश्य, जैसे भाषा-संपादन/सार-संक्षेप] हेतु किया गया है। इसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी लेखक की है।”
  6. संपादकीय अधिकार: संपादकीय मंडल को अधिकार है कि किसी भी लेख को अस्वीकार या वापिस ले सके यदि उसमें एआई के अनैतिक अथवा अघोषित प्रयोग का पता चलता है।